Menu
blogid : 2824 postid : 836773

कमाल हे भाई!-सुभाष बुड़ावन वाला.

koi bhi ladki psand nhi aati!!!
koi bhi ladki psand nhi aati!!!
  • 805 Posts
  • 46 Comments

तिरुवनंतपुरम के गवर्मेंट इंजिनियरिंग कॉलेज में मकैनिकल इंजिनियरिंग के छठे सेमेस्टर के तीन स्टूडेंट्स ने एक वीइकल का नमूना तैयार किया है जो एक लीटर ईंधन में 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकता है।

तिरुवनंतपुरम के बरतोन हिल स्थित गवर्मेंट इंजिनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘यह एक अद्भुत इनोवेशन है। इसका प्रचार ईंधन की कमी और तेल के बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए करने की जरूरत है।’

इस नमूने को गुरुवार, 15 जनवरी को फिलिपींस में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय ईंधन दक्षता प्रतियोगिता’ ‘शेल ईको मैराथन’ के लिए भेजा गया है। यह कॉम्पिटिशन 26 फरवरी से एक मार्च के बीच होगा।

प्रॉजेक्ट टीम के प्रमुख बिबिन सागाराम ने कहा, ‘इस कॉम्पिटिशन के लिए केरल से यह एकमात्र एंट्री है। इस कॉम्पिटिशन में 16 देशों की 120 से अधिक टीमें भाग ले रहीं हैं।’

यह वीइकल एक जीएक्स35 इंजन द्वारा संचालित होता है और इसमें हल्के वजन वाली सामग्री, उन्नत एरोडाइनैमिक तकनीकी के अलावा अत्यंत दक्षता के लिए उन्नत ट्यूनिंग का इस्तेमाल किया गया है।

इस वीइकल के ढांचे का निर्माण गोल्फ की गेंद से प्रेरित होकर किया गया है, जो कि अत्यधिक एरोडाइनैमिक होती है। वीइकल का वजन मात्र 50 किलोग्राम है। इस कॉम्पिटिशन में दो अन्य छात्र रोनिथ स्टेनले और एस. विष्णु प्रसाद के साथ उनके टीचर भी हिस्सा लेंगे।-सुभाष बुड़ावन वाला.,1,वेदव्यास,रतलाम[मप्र]*

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh