Menu
blogid : 2824 postid : 908771

नारी की शक्ति को कभी कम नहीं समझना चाहिए।सुभाष बुड़ावन वाला.

koi bhi ladki psand nhi aati!!!
koi bhi ladki psand nhi aati!!!
  • 805 Posts
  • 46 Comments

haasy/pr

subhash budawanwala <budawanwalas55@gmail.com>

2:46 PM (9 minutes ago)

to vanitahindi
एक मुक़दमे की सुनवाई होने जा रही थी दोनों तरफ के गवाह भी पहुँच चुके थे जज ने वकीलों को कार्यवाही बढ़ाने को कहा तो पहले वकील ने गवाह को पूछते हुए कहा, गवाह एक काफी बूढी औरत थी!

वकील ने उससे पूछा क्या आप मुझे जानती है?
क्यों? हाँ जानती हूँ! अच्छी तरह से मैं तो तुम्हें तब से जानती हूँ जब से तुम जवान हुए हो और एक बात सच बोलती हूँ कि तुमने मुझे बहुत निराश किया तुमने अपनी पत्नी से झूठ बोला उसे धोखा दिया लोगों को ठगा और उसकी पीठ पीछे बुराई की तुम अपने आप को बहुत बड़ा आदमी समझते हो पर तुम्हारे पास कभी भी दूसरों को देने के लिए इन दो कौड़ी के पेपरों के अलावा कुछ नहीं!

हाँ मैं तुम्हें जानती हूँ!
ये सुनकर वो वकील हैरान हो गया उसे यही पता नहीं लग रहा की वो क्या करें उसने दूसरी तरफ हाथ दिखाते हुए पूछा मैडम क्या आप मिस्टर बंता को जानती हैं, जो दूसरे पक्ष के वकील है?

वो फिर कहती हैं क्यों नहीं जानती! मैं मिस्टर बंता को बचपन से जानती हूँ ये बहुत सुस्त, हट्टी होता था पर अब तो इसको एक और समस्या भी है पीने की ये किसी के साथ भी सामान्य व्यवहार नहीं रखते और इनकी लॉ प्रैक्टिस तो इस राज्य में सबसे बुरी है कहना तो नहीं चाहिए पर इसने अपनी पत्नी के साथ और तीन महिलाओं को धोखा दिया है और उनमें से एक तुम्हारी बीवी है!

हाँ मैं इसे जानती हूँ!

दूसरे पक्ष वाले वकील की तो जैसे जमीन के नीचे से मिटटी खिसक गई वो तो लगभग मर ही गया था!

जज ने उन दोनों वकीलों को अपने पास बुलाया और चुपके से कहा कमीनों अगर तुमने इस औरत को ये कहा कि वो मुझे जानती है तो तुम दोनों को इलैक्ट्रिक चेयर पर बिठा दूंगा!सुभाष बुड़ावन वाला.,1,वेदव्यारतलाम[मप्र/..*एक बहुत बड़े राजनीतिक भ्रष्टाचार कि सुनवाई चल रही थी वकील ने गवाह को जोर से चिल्लाते हुए पूछा: क्या ये सच नहीं कि तुमने इस मुक़दमे के समझौते के लिए 5000 डॉलर लिए हैं?

क्या तुम इस बात को स्वीकार करते हो?

गवाह पर उसकी बात का कोई असर नहीं पड़ा और वो खिड़की से बाहर देखने लगा जैसे उसने कुछ सुना ही न हो!

क्या ये सच नहीं कि तुमने इस मुक़दमे के समझौते के लिए 5000 डॉलर लिए हैं वकील ने फिर चिल्लाते हुए कहा:

गवाह ने फिर भी कोई जवाब नहीं दिया!

आखिरकार वो जज के सामने झुक गया और कहा इससे कहें कि ये मेरे प्रश्न का जवाब दे!

तब जज ने कहा कि सर प्लीज इनके प्रश्न का जवाब दे!

गवाह थोड़ा सा हैरानी से कहने लगा सर इतनी देर से मुझे लग रहा था कि वो से ये सब आप पूछ रहा है!सुभाष बुड़ावन वाला.,1,वेदव्यारतलाम[मप्र/..*चुनाव से पहले:
मोदी : यस, अब सही समय आ गया है
जनता : क्या आप विदेश यात्राओं पर जाओगे?
मोदी : नहीं
जनता : हमारे लिए काम करोगे?
मोदी : हाँ , बहुत
जनता : महगांई बढ़ाओगे?
मोदी : इसके बारे में तो सोचो भी मत
जनता : आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे?
मोदी : हां, जहाँ कहाँ कर सकता हूँ, वहाँ वहाँ करूंगा
जनता : क्या आप अडानी अम्बानी के लिए काम करोगे?
मोदी : पागल हो गए हो क्या? बिलकुल नहीं
जनता : क्या हम आप पर भरोसा कर सकते है?
मोदी : यस.
जनता : नमो नमो
चुनाव के बाद : अब नीचे से ऊपर पढ़ो।सुभाष बुड़ावन वाला.,1,वेदव्यारतलाम[मप्र/..*

विभिन्न आयु के छात्रो का सबसे अच्छा सामूहिक उदाहरण:


पहली से तीसरी कक्षा तक: मुझे तो पूरा पर्चा आता था।

चौथी से छटी कक्षा तक: यार 8 नंबर वाला प्रश्न तो बहुत मुश्किल था मैंने सिर्फ उसे ही छोड़ा है।

सातवी से दसवी कक्षा तक: मैंने तो सिर्फ मुख्य ही प्रश्न किये हैं।

ग्यारवी कक्षा में: मुझे लगता है पास होने के लिए चार पाठ पढ़ना बहुत है।

बाहरवीं कक्षा: कल पेपर कौन सा है यार।

और कॉलेज के दिनों में: सालों बता तो देते आज पेपर है, मैं तो पेन भी नहीं लाया!सुभाष बुड़ावन वाला…एक औरत ख़रीदारी करने शॉपिंग मॉल मैं गई कैश काउंटर पर पेमेंट करने के लिए उसने पर्स खोला तो दुकानदार ने महिला के पर्स में टीवी का रिमोट देखा, दुकानदार से रहा नहीं गया उसने पूछा, “आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने साथ लेकर चलती हैं?”

औरत: नहीं, हमेशा नहीं, लेकिन आज मेरे पति ने खरीदारी के लिए मेरे साथ आने से मना कर दिया था।

दुकानदार हंसते हुए बोला, “मैं सभी सामान वापस रख लेता हूँ आप के पति ने आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया हैं।

शिक्षा: अपने पति के शौक का सम्मान करें।

कहानी अभी भी जारी है;

महिला थोड़ी हँसी फिर अपने पर्स से अपने पति का क्रेडिट कार्ड निकला और सभी बिल की पेमेंट कर दी। पति ने पत्नी का कार्ड ब्लॉक कर दिया था पर अपना कार्ड नहीं।

शिक्षा: एक नारी की शक्ति को कभी कम नहीं समझना चाहिए।सुभाष बुड़ावन वाला.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh