Menu
blogid : 2824 postid : 910006

haasy यह दान देकर टेंशन-मुक्त हो जाता है दानी .सुभाष बुड़ावन वाला.

koi bhi ladki psand nhi aati!!!
koi bhi ladki psand nhi aati!!!
  • 805 Posts
  • 46 Comments

///////////शादी के वक्त ‘दान’ कहकर  अपनी कन्या को दामाद को सौंपा जाता है  फिर गर्मियों की छुट्टी में इस ‘दान’ को  क्यों दानी के घर यानी मायके भेजा जाता है?  वाकई ये दान भी अजीब दान है  जिसमें दान लेने वाला ही नादान है  यह दान देकर टेंशन-मुक्त हो जाता है दानी  दान लेने वाला बरदाश्त करता दान की मनमानी  इस दान के ढंग भी अजीब हैं,  जिसे मिले यह दान हो जाता गरीब है  ये दान ब्यूटी पार्लर भी जाता है  और बाजार में खर्चा भी करवाता है  फरमाइशों की लिस्ट यह बनाता है  और यह दान अपना हुक्म भी चलाता है  वाकई यह दान बड़ा विचित्र है  ये हर शादीशुदा की जिंदगी का चलचित्र है।अलादीन का चिराग  एक महिला को कहीं से अलादीन का जादुई चिराग मिल गया। उसने उसे रगड़ा तो एक जिन्न प्रकट हुआ और बोला, ‘बताओ तुम्हें क्या चाहिए?’ महिला ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि तुम कुछ ऐसा करो जिससे कि मेरे पति सोते-जागते, खाते-पीते, घर में, ऑफिस में, ट्रेन में, प्लेन में, हर वक्त मुझे अपने साथ ही रखें। कभी अपने से जुदा न करें।’ जिन्न ने एक मिनट सोचा, फिर उस महिला को मोबाइल में परिवर्तित कर दिया!    बैंक में बंदूक  एक आदमी बैंक में एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में दो लाख रुपए लेकर घुसा। बैंक में घुसते ही उसने बंदूक चलाई और बोला, ‘खबरदार जो कोई अपनी जगह से हिला और किसी ने मुझे कोई जीवन बीमा पॉलिसी, एसआईपी या म्यूचुअल फंड देने की कोशिश की। मैं यहां सिर्फ अपने अकाउंट में पैसे जमा करने आया हूं।-लड़का : यह वह पहाड़ है, जहां इंसान अपना नाम जोर से पुकारे तो जवाब में पहाड़ उसके लवर का नाम लेता है।

लड़का जोर से अपना नाम लेता है : पवन ऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽ…

उधर पहाड़ से आवाज़ आती है : रितु ऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽ…

लड़की यह सुनकर बहुत खुश होती है।

फिर वह भी ज़ोर से पुकारती है : रितु ऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽ…

पहाड़ से आवाज़ आती है : अमन… राजेश.. महेश.. कमल.. पंकज.. साहिल.. तुषार…अभिनव… मनोज… जयेश… आशु… विकास… अशोक और पवन।

…और तब से पवन कोमा में है।///////दो दोस्त सिगरेट पीते हुए बातें कर रहे थे…

मैगी इज़ इंजूरियस टु हेल्थ (मैगी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है).सुभाष बुड़ावन वाला.,1,वेदव्यारतलाम[मप्र..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh