Menu
blogid : 2824 postid : 1092914

चीनकी बिना ड्राइवर वाली बस !-सभाष बुड़ावन वाला

koi bhi ladki psand nhi aati!!!
koi bhi ladki psand nhi aati!!!
  • 805 Posts
  • 46 Comments
आपने अभी तक गूगल की बिना ड्राइवर वाली कार का नाम सुना होगा। अब इसी क्रम मेंचीनकी बिना ड्राइवर वाली बस भी शामिल हो गई है। चीन के हुनान प्रांत में अंतर-शहरीय सड़कों पर ड्राइवररहित बसों का ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा हो चुका है।
चीन की एक बस निर्माता कंपनी ने इसकी जानकारी दी। बस निर्माता कंपनी युतोंग बस कंपनी लिमिटेड के मुताबिक यह बस 10.5 मीटर लंबी है और उसने टेस्ट के दौरान 32.6 कि.मी. का सफर तय किया।
कंपनी ने आगे बताया कि ड्राइवरलेस बस ने सड़क पर सभी 26 यातायात लाइटों, स्वतः लेन बदलने और दूसरे लेन में जाकर वाहनों को ओवरटेक करने सहित सभी जांच प्रक्रियाओं को पास कर लिया है। बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नेवीगेशन सिस्टम इंस्टॉल किया हुआ है।
इस बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नैविगेशन प्रणाली लगी हुई हैं। कंपनी के उप मुख्य इंजीनियर तांग वांग ने कहा कि ये बसें चालकरहित मोड से मैन्यूल मोड में बदली जा सकती हैं।
युतोंग ने 2012 में चालकहित बसों के अनुसंधान और विकास कार्यों पर काम करना शुरू कर दिया था। तांग ने कहा कि इन बसों के इस्तेमाल से पहले प्रौद्योगिकीय सुधार और कानूनी प्रावधान की जरूरत है!by-सभाष बुड़ावन वाला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh