Menu
blogid : 2824 postid : 1123989

हास्य! सभाष बुड़ावन वाला.

koi bhi ladki psand nhi aati!!!
koi bhi ladki psand nhi aati!!!
  • 805 Posts
  • 46 Comments

टीचर एक छात्र की लापरवाही के चलते परेशान होकर बोला- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा।  छात्र – सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता मटर पनीर बना लीजिएगा।    सालों से बाजूवाली से बात करना चाह रहा था, आज उसका ही फोन आ गया बड़े प्यार से बोली कल से साथ में आया जाया करेंगे।  दरअसल उसकी कार का ऑड और मेरी का ईवन नंबर है।  दुनिया वाले पूछते हैं-  अधूरे सपने पूरे करने के लिए  क्या करना चाहिए ?  हमारा जवाब है-  दोबारा सो जाना चाहिए।      लड्‌डू प्रसाद बादाम बेच रहा था  जुम्मन मियां ने पूछा ये खाने से क्या होता है?  लड्‌डू प्रसाद : दिमाग तेज होता है।  जुम्मन मियां – वो कैसे?  लड्‌डू प्रसाद : अच्छा ये बताओ एक किलो चावल में कितने दाने होते हैं  जुम्मन मियां – पता नहीं।  लड्‌डू प्रसाद ने उसको बादाम खिलाया और बोला। अब बताओ एक दर्जन में कितने केले होते हैं?  जुम्मन मियां – 12  लड्‌डू प्रसाद – देखा, हो गया न तेज।  जुम्मन मियां – सही है भाई, दो किलो दे यार बड़ी ही कमाल की चीज है।  पप्पू – मैं शादी नहीं करूंगा, मुझे सभी औरतों से डर लगता है।  पापा – तब तो जरूर कर ले बेटा, फिर एक ही औरत से डर लगेगा। बाकी सब अच्छी लगने लगेंगी।सभाष बुड़ावन वाला. महाराष्ट्र सरकार ने केजरीवाल के सम-विषम नियम से सीख लेते हुए मुंबईवासियों की सुरक्षा और सलमान खान की आजादी के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही एक विधेयक विधानसभा में पेश किया जाएगा। इसके तहत एक दिन गरीबों को फुटपाथ पर सोने दिया जाएगा और दूसरे दिन सलमान को गाड़ी चलाने का अवसर।सभाष बुड़ावन वाला.
,,,,,,,,,,,,,,,,कल श्रीमती जी ने कहा : आपके पास वूलन मोज़े नहीं हैं, चलो तिब्बत मार्किट से लेके आते हैं . . तीन घंटे वहां बिताने के बाद घर लौटा तो साथ में… तीन वूलन कुर्तियां दो शाल ,  स्टोल , लैगिंग्स थीं और मेरे लिए एक आश्वासन..  “यहां अच्छे कलर के नहीं है किसी अच्छी सी दुकान से लेने पड़ेंगे” सभाष बुड़ावन वाला.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh